राजकोट। जनता का साथ, अवाम का विश्वास और हमारा काम करने का हौसला और उमंग। हमने सरकार चला कर दिखाई है, आगे भी विकास योजनाओं पर आगे बढ़ने की नीयत है। जन का आशीर्वाद पहले की तरह मिलता रहेगा, इस बात का हमें पूरा यकीन है।
राजकोट लोकसभा सीट के उम्मीदवार मोहन कुंदरिया ने ये बात कही। वे मंगलवार को चुनाव के लिए अपना नाम नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की मौजूदगी में उन्होंने कलेक्टर को अपना नामांकन प्रस्तुत किया। कार्यकर्ताओं के बड़े लवाजमे के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कुंदरिया ने कहा कि जीत जन का आशीर्वाद है और उनके लिए सतत काम और बेहतरी के प्रयास हमारी भावना रहेगी। उन्होंने दोहराया कि देश का जनादेश भाजपा के पक्ष में आएगा और केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार बनायेगे और विकास गाथा को आगे बढ़ाएंगे।