जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी-दमोह रेलखंड के सगौनी-गोलापट्टी स्टेशनों के बीच मंगलवार की देर रात जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस उस समय दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई, जब ट्रेक पर भारी-भरकम पत्थर रखा मिला, जिससे इंजिन जा टकराया, इस टक्कर से इंजिन का केटल गार्ड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. रेल चालक की शिकायत पर आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है. यह पत्थर ट्रेक पर कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है.
बताया जाता है कि जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 19810 जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस बीते दिवस कटनी से तय समय पर रवाना हुई थी.
रात करीब 21.50 बजे जब ट्रेन सगौनी-गोलपट्टी स्टेशन के बीच किमी नं.1166/29 से गुजर रही थी, तभी उसके इंजन क्रमांक 22874 डब्ल्यूएपी-4 (इटारसी) से एक भारी पत्थर टकराकर चूर-चूर हो गया है.
इस घटना की सूचना के बाद दमोह स्टेशन पर आरपीएफ एएसआई एचएस मिश्रा ने ट्रेन अटेंड कर पायलट राकेश कुमार से घटना जानकारी प्राप्त की है. दमोह स्टेशन पहुचने पर ट्रेन चालक राकेश बागर ने आरपीएफ को बताया है कि उक्त घटना पत्थर टकराने हुई है जिसमे इंजन का केटल गार्ड बेंड हो गया है. इसके बाद सागर स्टेशन पर आरपीएफ ने चालक के कथन लिए और उसकी सूचना तत्काल वॉकी-टॉकी से स्टेशन मास्टर/गोलापट्टी दी.