Latest News Madhya Pradesh

ट्रेन से कटे युवक का सर हुआ गायब, परिजनो ने मचाया हंगामा

अनूपपुर. अम्बिकापुर-अनूपपुर रेलखंड पर रविवार की शाम मैरटोला गांव स्थित गल्लयियाटोला फाटक के पास अम्बिकापुर-अनूपपुर सवारी गाड़ी के सामने कूदकर अज्ञात युवक की खुदकुशी के मामले में सोमवार को परिजनो ने शव की पहचान कर थाने पहुंचकर नारजागी जताई और शव का सिर ढूंढकर लाने की अपील की. इस मौके पर परिजनों ने पुलिस की लापरवाही पर विरोध प्रदर्शन भी किया. मृतक की पहचान ४० वर्षीय देवनाथ साहू पिता गांविद साहू निवासी बिशुनटोला निगवानी कोतमा के रूप में की गई है.

परिजनों के विरोध की सूचना पर बिजुरी थाने में मौजूद कोतमा एसडीएम, नायब तहसीलदार व कोतमा एसडीओपी ने परिजनों को समझाते हुए मौके स्थल का निरीक्षण किया. लेकिन इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की खोजबीन के बाद भी शव का सिर नहीं मिल सका. बाद में निराश परिजन घर वापस लौट आए जहां आगे शव का अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की विलम्बता के कारण शव का सिर घटना स्थल से गायब हो गया. जबकि धड़ लेकर पुलिस वापस लौट आई. मृतक युवक वर्तमान जिला पंचायत सदस्य मंगलदीन साहू का दूर के रिश्तेदार लगता है.

उनके अनुसार युवक का पड़ोस के युवक के साथ विवाद हुआ था, जिसमें दूसरे युवक को अधिक चोटे आई थी और उसका इलाज जबलपुर में चल रहा था. मृतक युवक देवनाथ साहू को आशंका थी कि मामले में अगर युवक की मौत हो जाती है तो उसे जेल की सजा हो जाएगी या फिर उसके द्वारा दर्ज मामले में भी उसे जेल जाना पड़ेगा. इसी डर के कारण रविवार की शाम युवक ने सामने से आती ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. लेकिन पुलिस अब भी शव के सिर को ढूढने में लगी है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply