दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी गुरुवार को ट्विटर पर चौपाल लगाएंगे। ट्विटर पर लोगों के सवालों के जवाब देते हुए वे पार्टी की नीतियों का प्रचार भी करेंगे। इस बीच अरविंद केजरीवाल उनके निशाने पर रह सकते हैं जिन्होंने अभी तक दिल्ली में आयुष्मान योजना लांच नहीं की है। दिल्ली भाजपा के एक नेता के मुताबिक इस चुनाव में भी प्रचार के लिए सोशल मीडिया का अच्छा इस्तेमाल किया जाएगा। ट्विटर चौपाल इसी श्रृंखला में एक कड़ी है। आने वाले समय में पार्टी लगातार इसी प्रकार के कार्यक्रम के जरिए लोगों से जुड़ेगी।
सोशल मीडिया से लोगों से जुड़ने के लिए प्रदेश यूनिट ने एक टीम तैयार की है जिसमें लगभग चालीस युवाओं को रखा गया है।
उनका काम पार्टी की नीतियों को लोगों के बीच लेकर जाना है। अलग-अलग युवाओं को सोशल मीडिया के फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नियुक्त किया है।
वे उन पर लोगों से भाजपा की योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं। वहीं, विपक्षी दलों द्वारा जारी किए गए किसी संदेश के जवाब के रूप में जवाब तैयार करना भी इसी टीम की जिम्मेदारी बताई गई है।