Latest News National

थमा पहले चरण का चुनाव प्रचार, इन 4 सीटों पर 11 अप्रैल को होंगे मतदान

पटनाः बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल को होने हैं जिसके चलते प्रचार का सिलसिला मंगलवार को थम गया है। बिहार में पहले चरण में गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में मतदान होने हैं।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पहले चरण में 70,37,966 मतदाता मतदान करेंगे। पहले चरण के चुनावों के लिए कुल 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में कुल 44 उम्मीदवार मैदान में है। चुनावों के लिए इन जिलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

गौरतलब है कि पहले चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 70,37,966 है जिनमें 36,83,885 पुरुष और 33,53,809 महिलाएं हैं जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 272 है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply