राजगढ़।ब्यावरा में कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी के समर्थन में हुई दिग्विजय सिंह की सभा के बाद कांग्रेस के सोशल मीडिया का काम देख रहे युवक निशांत ने गाड़ी निकालने काे लेकर कांग्रेस के ही पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र दांगी काे धक्का दे दिया। इससे नाराज दांगी के समर्थकों ने निशांत के साथ झूमाझटकी की। बाद में हेलिपैड पर दिग्विजय का हेलीकाप्टर उड़ते ही दांगी के समर्थकों ने निशांत के साथ मारपीट की। इस बीच लोकसभा प्रभारी राजकुमार पटेल ने बीच बचाव किया अाैर श्री दांगी और निशांत काे कार में बैठाकर ले गए। बाद में समझाैता कराकर अाईटी सेल टीम काे वापस भाेपाल भेज दिया। पटेल ने कहा- छोटा- मोटा मामला था, कॉम्प्रोमाइज हो गया है। इधर पूर्व जिलाध्यक्ष दांगी ने कहा कि हेलीपैड पर लड़कों से ही विवाद हुआ है, मेरे साथ कोई विवाद नहीं हुआ है। वहीं एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि ब्यावरा में सभा के बाद विवाद हुआ है, मुझे स्टाफ ने सूचना दी थी। लेकिन पुलिस में शिकायत नहीं हुई है।
