National

देश के इस दिग्गज नेता का होली के दिन हुआ निधन, खबर लगते ही दौड़ी शोक की लहर

नेशनल डेस्क ।। तमिलनाडु में AIADMK पार्टी के MLA कनगराज का गुरुवार सुबह हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया है। MLA के निधन की खबर लगते ही पार्टी नेताओं में दुख की लहर दौड़ गई है। उनके घर पर नेताओं का तांता लग गया। आपको बता दें कि कनगराज कोयंबटूर जिले के सुलूर क्षेत्र से आते है और उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी।

आपको बता दें कि 64 वर्षीय कनगराज 2016 के विधानसभा चुनाव में 35 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। खबरों के अनुसार, कनगराज गुरुवार सुबह उठकर पेपर पढ़ रहे थे। तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

यहां डॉक्टर्स ने उनको मेडिकल चेकअप के दौरान मृत घोषित कर दिया।

कनगराज का पार्थिक शरीर को उनके सुल्तानपेट स्थित घर में रखा गया है। कनगराज के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। सूत्रों के मुताबिक, MLA कनगराज एसबी वेलुमनी के करीबी माने जाते थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply