Breaking news Crime

धार्मिक स्थान पर मांस खाने का आरोप लगाते हुए चार निर्दोष मज़दूरों की पिटाई, जिसमे से दो मज़दूर अल्पसंख्यक समुदाय के।आरोपी पुलिस की पहुँच से दूर।

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक धर्म स्थल के पास मांस खाने पर अज्ञात युवकों ने चार मजदूरों की पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवकों के हाथों चारों मजदूरों को बेल्ट से पीटते देखा जा सकता है. ये मजदूर एक राजमिस्त्री द्वारा काम पर रखे जाने के बाद बरेली आए थे. पुलिस ने इस संबंध में कहा कि चार मजदूरों में से दो मुस्लिम समुदाय के थे .
पीड़ितों ने संवाददाताओं को बताया कि जब युवक पहुंचे उस समय वे शाकाहारी भोजन कर रहे थे और घटना के संबंध में बरेली पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर धनंजय सिंह ने कहा, “चार अज्ञात मजदूरों को एक निवास पर निर्माण कार्य के लिए काम पर रखा गया था. दोपहर के भोजन के अवकाश के दौरान, वे पास के देवस्थान
के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करने के लिए चले गए थे.” पुलिस के अनुसार, अज्ञात युवक अचानक वहां पहुंचे और एक पवित्र स्थान के पास मांस खाने का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी.
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने कहा कि पुलिस ने आदेश वाल्मीकि व मनीष और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply