Latest News MP Polictics

नंदकुमार सिंह चौहान ने राहुल गांधी को लेकर दिया एक और विवादित बयान

ऐसी महिलाएं भी है जो 1 हफ्ते में एक बच्चा देती है और साल भर में 52 बच्चे

 

खंडवा : बुधवार को फिर लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया। नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे राहुल गांधी कह रहे है ,की ऐसी भी महिलाए है ,जो हर हफ्ते बच्चा देती है और साल भर में 52 बच्चे देती है। ये बात नंदकुमार सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कही। वे खण्डवा लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरने कलेक्टर कार्यालय पहुचे थे। नामांकन भरने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुये उन्होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर कहा कि आज ही राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ है , आपने सुना जिसमे वो कह रहे है ,कि राहुल गांधी की जानकारी मे ऐसी भी महिलाए है, जो हर हफ्ते बच्चा देती है ,और साल भर में 52 बच्चे देती है। अभी कुछ दिन पहले भी नंदकुमार सिंह चौहान ने राहुल गांधी के कथित बयान एक तरफ़ से मशीन में आलू डालो और दूसरी तरफ से सोना निकलेंगा पर आगे बढकर कहा कि कल को राहुल गांधी यह भी कह सकते हैं ,कि ऐसी मशीन लाएंगे जिसमे एक तरफ से आदमी डालेंगे दूसरी और बाई ( महिला ) निकलेगी। इस बयान को लेकर मीडिया में काफी चर्चा में है तो महिलाओ के आकोश के शिकार भी हुए हैं! गौरतलब कि यह विवाद शात नहीं हुआ कि बड बोले बयानों के लिये पहचाने जाने वाले सासद नंदूू भैयया ने फिर से विवाद का डंका बजा दिया है।

उन्होने मीडिया के राहुल गांधी के एक साल में करोड़ो कमाने वाले जादूगर के बेटे वाले बयान के सवाल पर कहा कि महा जादूगर तो श्री श्री एक हजार आठ राहुल गांधी जी है जो कहते है कि ऐसी भी महिलाए है जो हर हफ्ते बच्चा देती है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply