तुर्क सदर रजब तैयब एर्दोगान ने न्यूजीलैंड में आतंकी हमला करने वाले को फांसी दीने की मांग की है उन्होंने कहा कि आतंकवाद को अगर सजा न मिली तो हम सजा देंगे। जानकारी के अनुसार तर्क सदर रजब तैयब एर्दोगान ने मुस्लिम विरोधी सोच ले कर तुर्की आने वालों को खबरदार कर दिया , उन्होंने कहा किसी ने तुर्की आकर मुसलमानों पर हमला किया तो ज़िंदा वापस नहीं जाएगा, एर्दोगान ने संभावित हमलावरों को चैलेंज देते हुए कहा कि जैसे तुम्हारे दादा ताबूत में गए, वैसे ही तुम भी जाओगे।
उन्होंने न्यूजीलैंड में आतंकवाद करने वाले को फांसी की मांग की और कहा कि आतंकवाद को अगर फांसी न मिली तो हम सजा देंगे, न्यूजीलैंड ने 15 साल पहले फांसी की सजा समाप्त करके बड़ी गलती की थी।