पंजाब की तेरह लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होना है. इस सिलसिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने भटिंडा में रैली की। यहाँ प्रियंका पंजाबी भाषा में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा मैं पंजाबियां दी धरती ते पंजाबी कौम नू सलाम करदी हां. पंजाबी कौम हर मुश्किल दा सामना डटके करदी है अते सदा खुश रहंदे हुए चढ़दी कला विच्च रहंदी है.जिसका मतलब है के मैं पंजाब की धरती को सलाम करती हूँ यहाँ के वासी सदैव खुश रहते हैं और हर मुसीबत का डट के सामना करते हैं। प्रियंका गाँधी ने मोदी की नीतियों को आड़े हाथों लिया।
प्रियंका ने कहा, मौजूदा लोकसभा चुनाव लोकतंत्र और देश बचाने का चुनाव है. साल 2015 में सिखों के धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मामले को लेकर प्रियंका ने पंजाब की पिछली शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार पर हमला बोला और दावा किया कि यह राजनीतिक लाभ के लिए कराया गया था. प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वॉरिंग के समर्थन में रैली करने के लिए यहां आईं थीं
