International

पाक की पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने की भारतीय पायलट को रिहा करने की मांग, बोलीं ये बात

पाकिस्तान की लेखिका और पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती फातिमा भुट्टो ने पाकिस्तान सरकार से भारतीय वायुसेना के पायलट को रिहा करने की मांग की है. पाकिस्तान की सरकार ने बुधवार को दावा है कि भारतीय वायुसेना के पायलट को उस समय पकड़ लिया गया जब वे अपने मिग 21 बाइसन विमान से सुरक्षित बाहर निकल रहे थे. हालांकि बताया जा रहा है कि वह नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान की ओर गिरे.

इस खबर के बाद से भारत की ओर से पायलट को छोड़ने की मांग की जा रही है. वहीं, फातिमा भुट्टो ने भी इमरान खान की सरकार से पायलट को छोड़ने की मांग की है. न्यूयार्क टाइम्स में छपे लेख में फातिमा भुट्टो ने लिखा, “मैं और कई अन्य युवा पाकिस्तानी हमारे देश से आग्रह करते हैं कि शांति, मानवता और प्रतिष्ठा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के एक संकेत के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर दिया जाए जिसे पकड़ा गया है.”

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थें. हमले की जिम्‍मेदारी पाकिस्‍तान स्‍थ‍ित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली थी. हमले के बाद भारत सरकार द्वारा अगले ही दिन पाकिस्‍तान से ‘मोस्‍ट फेवरेट नेशन’ दर्जा वापस ले लिया था.

वहीं, पीएम मोदी ने भारतीय सेना को छूट दे दी है कि वे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से खुले हैं. इसके बाद 26 फरवरी की रात में भारतीय वायुसेना ने अपने असैन्‍य कार्रवाई में पाकिस्‍तान के बालाकोट स्‍थ‍ित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के कैंप को ध्‍वस्‍त कर दिया था. इस कार्रवाई के बाद भारत को पूरी दुनिया का साथ मिला. इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में एक बार फिर दाखिल होने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी वह कामयाब नहीं हो पाए. इस दौरान भारतीय वायुसेना का एक पायलट पाकिस्तान की हिरासत में आ गया.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply