International Latest News

पाक के क्वेटा शहर में बम विस्फोट, 16 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

कराची: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शुक्रवार तड़के एक सब्जी बाजार में हुए बम विस्फोट में कम से कम 16 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए. मीडिया में इस संबंध में खबरें आयी हैं.

जियो न्यूज ने बताया कि बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के हजारागंजी इलाके में हुए बम विस्फोट में मारे गये लोगों में से कम से कम सात लोग हजारा समुदाय के थे. सुरक्षा बलों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस ने कहा कि विस्फोट में आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. राहत अभियान और अस्पताल सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 16 लोग मारे गए और कई घायल हो गए.

पूरे इलाके को किया गया सीज
बम विस्‍फोट के बाद फौरन मौके पर पहुंचे बचाव दल, पुलिस और फ्रंटियर कोर के सदस्यों ने राहत का काम शुरू कर दिया है. एहतियात के तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे इलाके को बंद कर दिया है. साथ ही घटनास्थल पर किसी के भी आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply