Midnight Press Conference By Pakistan: ऐसी क्या आफत आ पड़ी थी जो पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार ने रात के 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली? पढ़ें भारत के खौफ में उठाए गए कदम की इनसाइड स्टोरी.

हाइलाइट्स
- पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने रात के 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
- भारत 24 से 36 घंटों में हमला करेगा, मंत्री ने झूठा दावा किया,
- आधी रात के बाद पीसी कर विदेशी मीडिया को साधने की कोशिश की.
नई दिल्ली: मंगलवार-बुधवार की रात जब पूरी दुनिया सो रही थी, पाकिस्तान जाग रहा था. लेकिन किसी सैटेलाइट लॉन्च या इमरजेंसी की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि उसे डर था… भारत का. मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात, ठीक 2 बजे पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार कैमरे के सामने आ गए और दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. बड़ा सवाल ये है कि पाकिस्तान ने ऐसा ड्रामा रात के सन्नाटे में क्यों किया? यह बात तो पहले भी बताई जा सकती थी. जवाब साफ है- कुछ देर में अमेरिका, ब्रिटेन जैसे पश्चिमी देशों में अगली सुबह के अखबार छपने जा रहे थे. वॉशिंगटन डीसी में उस वक्त शाम का वक्त था. इंटरनेशनल मीडिया को साधना था. पाकिस्तान ने वही किया जिसमें वह माहिर है, डर का इमोशनल कार्ड खेला, खुद को विक्टिम बताया और दुनिया से रहम की उम्मीद लगाई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वही पुराना राग
तरार ने सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि भारत झूठे आरोप लगाकर पाकिस्तान पर हमला करने की तैयारी में है. उन्होंने ये भी जोड़ा कि भारत जज, ज्यूरी और जल्लाद बन बैठा है. यानी पाकिस्तान अब भी वही पुराना राग अलाप रहा है खुद को आतंक का शिकार बताना. जबकि सब जानते हैं कि पहलगाम में हुए नरसंहार में जिस तरीके से पर्यटकों को निशाना बनाया गया, वो किसी रेंडम ग्रुप का काम नहीं हो सकता. 26 लोग मारे गए, और पाकिस्तान अब भी ‘न्यूट्रल इन्वेस्टिगेशन’ की बात कर रहा है.