विदिशा जिले के कुरवाई थाना क्षेत्र ग्राम पैराखेड़ी में एक युवक ने शराब के नशे में पत्नी से मारपीट की। इस दौरान 10 माह की बेटी उठकर रोने लगी, तो उसने बेटी को जमीन पर पटककर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
कुरवाई थाने के विवेचना अधिकारी एसआई उमाशंकर मिश्रा के मुताबिक ग्राम पैराखेड़ी निवासी मलखानसिंह अहिरवार(30) शुक्रवार-शनिवार रात करीब 1 बजे शराब के नशे में घर पहुंचा था। उस समय उसकी पत्नी सुनीताबाई अपनी बेटी मीनाक्षी (10 माह) के साथ सो रही थी।
मलखान ने सुनीता को जगाकर खाना मांगा। खाना परोसने में देर होने पर वह सुनीता को चांटे मारने लगा। शोर सुनकर बेटी मीनाक्षी जाग गई और रोने लगी, तो मलखान ने गुस्से में मीनाक्षी को उठाकर जमीन पर पटक दिया। चीखपुकार सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे।
मीनाक्षी को गंभीर हालत में कुरवाई अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित मलखान के खिलाफ हत्या केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।