Crime Latest News Madhya Pradesh

पुलिस ने 35 लाख की स्‍मैक सहित चार आरोपी पकड़े

 

ग्‍वालियर पुलिस की क्राईम ब्रांच ने लगभग 35 लाख रूपये कीमत की 350 ग्राम स्‍मैक सहित चार स्‍मैक तस्‍करों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्‍जे से बोलेरो मैक्‍स चार पहिया वाहन, एक रॉयल इन्‍फील्‍ड मोटरसाईकिल, चार मोबाईल फोन एवं नगदी भी पुलिस ने जब्‍त की है। पुलिस मुख्‍यालय के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदा‍र्थो की जब्‍ती एवं इसकी तस्‍करी में लिप्‍त आपराधिक तत्‍वों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्‍वालियर पुलिस को यह सफलता मिली है।

पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन के निर्देशन में विशेष अभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम देने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। साथ ही मजबूत मुखबिर तंत्र विकसित किया गया है। ग्‍वालियर पुलिस के हेल्‍प लाईन नं.7049110100 पर गुरूवार को सूचना मिली थी कि डीबी मॉल ग्‍वालियर बस स्‍टैंड के समीप कुछ संदिग्‍ध लोग अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़े है। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने तत्‍परता से घेराबंदी कर चार संदिग्‍ध व्‍यक्तियों को पकड़ा। इनकी तलाशी ली जाने पर कुल 350 ग्राम स्‍मैक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों में राहुल उर्फ मोनू व प्रियांशु सक्‍सैना निवासी मैनपुरी उत्‍तर प्रदेश एवं रहीस खान व काशिम उर्फ बॉबी खान शामिल है।

आरोपियों के कब्‍जे से दुपहिया वाहन व चार पहिया वाहन सहित अन्‍य सामाग्री भी पुलिस ने जब्‍त की हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्‍त के बारे में बारीकी से पूछताछ की जा रही है। ग्‍वालियर पुलिस द्वारा हेल्‍प लाईन नं पर मिली सूचना के आधार पर पूर्व में भी स्‍मैक की जब्‍ती और इस अवैध कारोबार में लिप्‍त आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply