शाहिद कपूर और किआरा आडवानी अभिनीत कबीर सिंह आज पूरे भारत में रिलीज़ हुई,यह फिल्म तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म को डायरेक्ट करने वाले संदीप वांगा ने ही कबीर सिंह का निर्देशन किया है। यह एक ऐसे होनहार मेडिकल स्टूडेंट की जिंदगी बताती है, जो एक लड़की के चक्कर में अपना जीवन, करियर सब बर्बाद कर लेता है।
फिल्म की कहानी कबीर सिंह (शाहिद कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रतिभाशाली है और दिल्ली मेडिकल कॉलेज को इसलिए चुनता है, क्योंकि उसे वहां की सर्दी बहुत पसंद है। कबीर का किरदार काफी रोचक है। वह एक रईस खानदान से ताल्लुक रखता है और हमेशा वही करता है, जो उसे सही लगता है। जब कॉलेज के डीन सलाह देते हैं कि उसे अपने गुस्से पर काबू करना चाहिए तो वह तर्क देता है कि उसकी लड़ाई नाइंसाफी के खिलाफ है।
ओरिजिनल फिल्म के हीरो विजय देवरकोंडा जैसी पर्सनैलिटी और एटीट्यूड शाहिद कपूर में नहीं है। फिर भी उनकी कड़ी मेहनत साफ दिखती है। उन्हें फिल्म में एक यंग स्टूडेंट और फिर शराबी डॉक्टर की भूमिका निभानी थी, जो उन्होंने बखूबी निभाई है। कियारा आडवाणी ने अच्छा सपोर्ट दिया है, लेकिन वो19 साल की मासूम लड़की नहीं दिखती हैं। सपोर्टिंग कास्ट जैसे सोहम मजूमदार, सुरेश ओबेरॉय और निकिता दत्ता ने जबर्दस्त काम किया है,फिल्म का म्यूजिक भी बेहतरीन है। सेलिब्रिटी फिल्म विश्लेषक तरन आदर्श ने कबीर सिंह को 3.5/5 रेटिंग दी है।