Entertainment

प्यार के पापड़ ने पूरे किये 50 एपिसोड

 

स्टार भारत पर आने वाले शो प्यार के पापड़ ने 50 एपिसोड पुरे कर लिए। शो को दर्शकों का अच्छा प्यार मिल रहा है।

आशय मिश्रा जो ओमकार की लीड भूमिका है वो बिलासपुर के रहने वाले हैं, त्रिलोकीनाथ मिश्रा के रूप में अखिलेन्द्र मिश्रा जी है, जो टीवी और फिल्म का एक जाना माना चेहरा है, दर्शकों को इन दोनों की कमेस्ट्री बहुत पसंद आ रही है।

इस शो में जया की भूमिका निभा रही टीना भाटिया और माया की भूमिका निभा रही प्रियंका शुक्ला दोनों इंदौर से हैं, राइटिंग टीम में रणवीर प्रताप सिंह भोपाल से हैं। फीमेल लीड स्वरधा थिगड़े है, उनका ये दूसरा शो है उससे पहले वो कलर्स चैनल का सावित्री शो मर चुकी हैं एस अ लीड।

Gst की भूमिका में सोनू राजा हैं, मंगल की भूमिका में आज़ाद और जगत की भूमिका में प्रीतिश वोहरा हैं, ओमकार के पिता की भूमिका में सोमेश अग्रवाल जी हैं जो छत्तीस गढ़ से हैं, शिविका के भाई दीनू की भूमिका में रामांश बुंदेला हैं जो की छतरपुर से हैं, कुल मिलाकर कानपूर बैकग्राउंड के इस शो में mp और cg के बहुत से लोग हैं।

शो एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें ड्रामा का तड़का है, ओमकार राशनवाले का लड़का है और शिविका पूजनवाले की लड़की, दोनों में हो जाता है प्यार, शिविका के पिता त्रिलोकी नहीं चाहते की दोनों का विवाह हो और ओमकार नहीं चाहता की वो शिविका को भगाकर ले जाए और समाज में एक और लव स्टोरी का मज़ाक बन जाए इसलिए ओमकार, शिविका को पाने के लिए हर तरह के पापड़ बेलने को तैयार है।रंगबाज़ प्रोडक्शन, पनोरमा एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर ये शो बना रहा है, शो के प्रोड्यूसर अनिरुद्ध मदेसिया और नीरज पॉल, सास बहू के डेलिसोप से हटकर कुछ बनाना चाहते थे इसलिए इस शो को इन्होंने रचा। शो बहुत देसी प्रिमाइसेस पर बना है ताकि लोग जुड़ सकें।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply