लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ के जवाब में कांग्रेस में हाल में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी अपना ट्विटर नाम बदल लिया है। हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर अपने नाम के बेरोजगार लगाया है। हार्दिक पटेल पिछले ही हफ्ते कांग्रेस का दामन थामा था।
सोशल मीडिया पर भी हार्दिक पटेल के इस नये मुहिम की चर्चा है। इससे पहले शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम की शुरुआत की थी।
पीएम मोदी ने चौकीदार कैंपेन राहुल गांधी और कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के जवाब में शुरू किया था। पीएम मोदी के इस मुहिम के बाद केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों, बीजेपी सांसदों और कार्यकर्ताओं ने देखते ही देखते अपने नाम के आगे चौकीदार लिखना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर भी यह कैंपेन शनिवार और रविवार को ट्रेंड करने लगा।