Latest News Madhya Pradesh

प्रॉपर्टी विवाद में सराफा व्यापारी की घर के सामने गोली मारकर हत्या

मंदसौर। सराफा व्यापारी अनिल सोनी की बदमाशों ने उनके घर के दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना के समय सोनी अपनी कार से उतर रहे थे। इसी दौरान उन पर बदमाशों ने गोली मारी। घायल अवस्था में सोनी को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या को पुराने प्रॉपर्टी विवाद व पिछले माह हत्या के प्रकरण में हुई सजा से जोड़कर देखा जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को चार खाली खोखे मिले हैं। पुलिस सोनी के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात डायमंड ज्वेलर्स संचालक अनिल पिता दिनेश सोनी रोज की तरह सहकारी बाजार रोड स्थित अपने दफ्तर से कार में सवार होकर चौधरी कॉलोनी स्थित घर पहुंचे। घात लगाए बैठे बदमाशों ने कार रुकते ही पीछे से फायरिंग शुरू कर दी। गोली कार का पिछला कांच तोड़ते हुए सीधे सोनी की पीट पर लगी। वे मूर्छित होकर गिर गए। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply