उज्जैन तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित मान व शादी के कार्यक्रमो मैं अशुद्ध मावे की मिठाई खाने से 55 लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चीमन गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर ,महाकाल थाना क्षेत्र स्थित सदावल तथा जीवाजी गंज थाना अंतर्गत केडी गेट पर आयोजित मान व विवाह कार्यक्रम में प्रीतिभोज में अशुद्ध मावे का खोपरा पाक खाने से 55 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ने पर सभी को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों के अनुसार सभी 55 लोग अशुद्ध मावे से बनना खोपरा पाक खाने से से 55 लोगों की हालत बिगड़ी।से 55 लोगों की हालत बिगड़ी फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं।