इंदौर। बीई की पढ़ाई कर रही छात्रा ने कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा द्वारा आत्महत्या क्यों कि गई इसका कोई ठोस कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।किशनगंज पुलिस के अनुसार घटना बंसल कॉलेज में रविवार को हुई।जानकारी के अनुसार बीई सेकंड सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्रा आयुषी मिश्रा परीक्षा देने आई थी। परीक्षा देने से पहले ही छात्रा ने कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस बात का पता चला है कि कॉलेज में ही पढ़ने वाला एक छात्र मृतक छात्रा को परेशान कर रहा था। वह छात्रा को फर्जी आईडी व सिम से कॉल करता था। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
