Latest News Madhya Pradesh

भाजपा के रहते कश्मीर को भारत से कोई ताकत अलग नही कर सकती:-अमित शाह

आष्टा की धरती से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद को दी खुली चुनौती

भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह सोलंकी के समर्थन में की सभा

आष्टा: चुनाव में कांग्रेस ने नेशनल कान्फ्रेंस के साथ समझौता किया उस नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की बात कर रहे हैं, कश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न अंग है कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई ताकत अलग नहीं कर सकती है। धारा 370 को भी उखाड़ फेंकेगे भारत के टुकड़े टुकड़े कहने वाले लोगो को भी नरेंद्र मोदी की सरकार ने जेल में डाला है।

आज राहुल बाबा देशद्रोह की धारा को ही खत्म करने की बात करते हैं, वे अपने मंसूबो में कभी सफल नही होंगे। ये कहना है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जो उन्होंने आज आष्टा में कहे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नेआज देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आष्टा विधानसभा के आष्टा नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहां की राहुल बाबा तुम्हें जो करना है वह करो मोदी सरकार टुकड़े टुकड़े करने वालों की बात करने वालों को जेल में डाल कर ही रहेंगी। आज राहुल बाबा को देश के जवानों की चिंता नहीं है उन्हें चिंता है तो उन 40 लाख घुसपैठियों की चिंता है जिन्हें असम में चिन्हित किया गया है।
अमित शाह ने आज देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में एक विशाल आम सभा को नया दशहरा मैदान पर संबोधित किया अमित शाह ने कहा कि आज पूरब से लेकर पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक एक ही नारा मोदी मोदी सुनाई दे रहा है यह कोई चुनावी नारा नहीं है यह मोदी मोदी का नारा देश के सवा सौ करोड़ भारतीयों का नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद है ।

आत्मविश्वास से भरे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहां की 23 मई 2019 को जब लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी और परिणाम आएंगे तब फिर से एक बार देश में भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

देश के इतिहास में नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने ना ही अपने लिए नहीं अपने परिवार और बच्चों के लिए सोचा उन्होंने अगर सोचा तो केवल देश की सवा करोड़ जनता के लिए सोचा और दिन-रात परिश्रम किया मैंने नरेंद्र मोदी के साथ काफी लंबे समय से काम किया है। 30 साल में नरेंद्र मोदी ने 1 दिन की भी छुट्टी नहीं ली दिन रात उन्होंने देश के गरीब दलित आदिवासी शोषित पीड़ित आदि के लिए ही सोचा उनके मन में गांव का विकास, गरीब का विकास, महिलाओ, ग्रामो का विकास किसान युवा व्यापारी के लिए ही हमेशा सोचा है।

24 घंटे में से 18 घंटे काम करने वाला देश का प्रधानमंत्री जिन्होंने 5 साल में लगभग 133 योजनाएं हर क्षेत्र हर वर्ग के विकास और उत्थान के लिए शुरू की 5 साल में 7 करोड़ से अधिक लोगों के घरों में गैस के कनेक्शन पहुंचाएं 8 करोड़ शौचालय बनवाए शौचालय बनवाने से माता और बहनों का सम्मान बढ़ा, ढाई करोड़ लोगों को घर की छत उपलब्ध कराई, 2 करोड़ 35 लाख लोगों के घरों में बिजली के कनेक्शन पहुंचाएं, 50 लाख परिवारों को आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ की योजना का लाभ दिलाया, आयुष्मान योजना के तहत आज दिनांक तक लगभग देश के 24 लाख 40 हजार गरीबों के निशुल्क ऑपरेशन हो चुके हैं।

एक समय था जब गरीब परिवार के सदस्यों को कोई गंभीर बीमारी जकड़ लेती थी तब उसके परिवार के सदस्यों के सामने अपने बीमार सदस्य का इलाज कराना एक बड़ी चुनौती थी लेकिन आज आयुष्मान योजना के तहत गरीबों के लिए पांच लाख तक का इलाज मुफ्त कराया गया जिसका देश के गरीब लाभ ले रहे हैं ।

आज राहुल बाबा पूछते हैं की नरेंद्र मोदी की सरकार ने मध्य प्रदेश को क्या दिया जब पूछा है तो मैं बताना चाहता हूं जब देश में कांग्रेस गठबंधन की सरकार थी देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तब 13 वित्त आयोग के समय मध्य प्रदेश को केंद्र से कांग्रेस की सरकार ने 1लाख 34 हजार करोड रुपया दिया था।
वही नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने 5 साल में मध्य प्रदेश को 5 लाख, 35 हजार 921 करोड रुपए दिए अब बताएं कि किस सरकार ने मध्य प्रदेश के साथ न्याय किया और मध्य प्रदेश के साथ किस सरकार ने अन्याय किया।

अमित शाह ने आज आष्टा की सभा में आंकड़ो सहित किस योजना में कितना रुपया मध्य प्रदेश को दिया का पूरा लेखा-जोखा प्रदेश की जनता के सामने प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसानों को 0% ब्याज पर ऋण दिया जाएगा, आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर हमारा संकल्प है कि देश का कोई भी घर शौचालय विहीन नहीं रहे, हर घर में बिजली हो हर घर में गैस का कनेक्शन हर घर में नल से पानी पहुंचे अभी नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो छोटे किसान थे उन्हें किसान सम्मान योजना के अंतर्गत ₹6000 उनके खातों में भेजने शुरू किया है और आने वाले समय मेंइस देश के सभी किसानों के खातों में ₹6000 की राशि किसान सम्मान निधि के रूप में पहुंचाई जाएगी।
60 साल की उम्र होने पर किसानों को व्यापारियों को खेती और मजदूरों को पेंशन दिए जाने की भी भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की है।

आज जीएसटी के तहत 40 लाख तक का टर्नओवर करने वाले व्यापारियों को मुक्त किया है।
अमित शाह ने देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को देश को सुरक्षित करने के लिए देवास से सांसद चुनकर आपको भेजना है ताकि देश को सुरक्षित करने वाला नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सके नरेंद्र मोदी की सरकार के पहले 10 साल मोनी बाबा की सरकार थी जो रिमोट कंट्रोल से चलती थी पड़ोसी देश के सैनिक हमारे सेना के जवानों के सर काट कर ले जाते थे लेकिन रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार के मुखिया मोनी बाबा एक शब्द भी नहीं बोलते थे वही पुलवामा में हुई आतंकी घटना में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए पूरे देश की भावना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा और एयर स्ट्राइक ने देश की जनता को बता दिया कि देश का प्रधानमंत्री 56 इंच छाती वाला है पड़ोसी देश सीमा पर सेना को तैनात किया था सीमा पर तोप, टैंक खड़े किए थे लेकिन नरेंद्र मोदी ने वायु सेना को एयर स्ट्राइक के लिए चुना और जो कुछ एयरस्ट्राइक के माध्यम से हुआ और देश की जनता के सामने है। जब स्ट्राइक हुई तो पूरा देश दिवाली मना रहा था भारत मां के जयकारे गूंज रहे थे लेकिन देश में 2 स्थान ऐसे थे जहां पर मातम छाया हुआ था। पहला स्थान था पाकिस्तान जहां एयर स्ट्राइक के कारण पूरे पाकिस्तान में मातम छाया हुआ था और दूसरा स्थान था राहुल बाबा एंड कंपनी का कार्यालय। राहुल बाबा एंड कंपनी के कार्यालय में मातम छाने का कारण ये था की नरेंद्र मोदी द्वारा वायु सेना को जिस प्रकार खुली छूट दी थी और सेना ने एयर स्ट्राइक की उससे राहुल बाबा एंड कंपनी का वोट बैंक नाराज हो गया था।
आज देश में एक ऐसी सरकार है जो गोली का जवाब गोले से देती है ईट का जवाब पत्थर के साथ ही दिया जाएगा।

नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में देश की सुरक्षा के साथ कभी भी समझौता नहीं किया इस चुनाव में मां भारती की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में है अभी कल एक और समाचार आया अजहर मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया यह कार्य भी नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक सफलता है और किए गए प्रयासों का कारण है आज पूरी दुनिया नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है आतंक का मूल पाक में है आज राहुल बाबा टुकड़े टुकड़े करने का कहने वालों के साथ खड़े है।

नरेंद्र मोदी का साफ कहना है देश के टुकड़े टुकड़े करने वालों की जगह केवल जेल में है और उन्हें जेल के अंदर पहुंचेंगे ही। आज अमित शाह को सुनने के लिए आष्टा सहित देवास, शाजापुर, सोनकच्छ, आगर शुजालपुर, कालापीपल सहित अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में नागरिक आष्टा पहुंचे और अमित शाह की सभा को सुना। सभा के अंत में अमित शाह ने उपस्थित जनसमुदाय को देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह सोलंकी को कमल का बटन दबाकर भारी बहुमत से जिता कर दिल्ली भेजने का संकल्प दिलाया सभी ने महेंद्र सिंह सोलंकी को विजय बनाने का संकल्प लिया। अमित शाह के आष्टा आगमन पर आज सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए थे हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक काफी सख्त सुरक्षा प्रबंध बाहर से आए सुरक्षा कर्मियों एवं स्थानीय सुरक्षाकर्मियों ने किए हुए थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply