खंडवा!!भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत लोकसभा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना का भ्रामक दुष्प्रचार करने को लेकर कांग्रेस ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग को करते हुए एक ज्ञापन के माध्यम से चौहान के चुनाव लडने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । यह ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी खंडवा शहर और ग्रामीण के अध्यक्ष इंदलसिंह पंवार, औंकार पटेल और कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा आज सोमवार को दोपहर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी खंडवा को प्रेषित किया गया । इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुनील शकरगांए , आलोक रावत, यशवन्त सिलावट , जितू चौधरी, प्रणेन्द्र राका और विरेन्द्र गौतम भी उपस्थित थे । इस शिकायती ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने लिखा है ,कि चौहान द्वारा 20 अप्रेल को पुनासा में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा गया था कि ऋण माफी योजना के तहत किसी भी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ है । किसान कर्ज माफी के लिए भटक रहे है । जबकि कर्ज काफी योजना का लाभ भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी लिया है जो खेती-किसानी करते है । इस योजना का लाभ किसानों को मिलने से भाजपा के एक वर्ग द्वारा विरोध किया जा रहा है । किसानों को प्रमाण-पत्र वितरण करने से रोकने की शिकायत की जा रही है । वहीं चौहान कह रहे है कि किसानों का ऋण माफ नहीं हुआ है । भाजपा के इस दोहरे चरित्र से किसान अब भलीभाति परिचित हो चुका है । इनके बहकावे में कोई भी आने वाला नहीं है । कांग्रेस नेताओं ने ऋण माफी योजना के लोकसभा क्षेत्र के आंकडे और समाचार पत्रों में छपी खबरे भी शिकायत के साथ निर्वाचन आयोग को दी है । कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के खिलाफ ऋण माफी योजना के भ्रामक दुष्प्रचार को लेकर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है ।
