बालाघाट।बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी डॉ ढालसिंह बिसेन ने आज 8 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा,पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा,पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन,भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रँगलानी परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे मुख्य रुप से उपस्थित रहे।इसके पूर्व भाजपा कार्यालय से एक रैली निकाली गई जो शहर का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची।रैली में इन नेताओं के अलावा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे चर्चा करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि डॉ ढालसिंह बिसेन एक सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं।चार बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके हैं।जनता उन्हें लाखों वोट से जिताएगी।सांसद बोधसिंह भगत की नाराजगी और उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कहा कि भाजपा एक परिवार है रूठना मनाना चलता रहता है उनसे बात करके समाधान निकाला जाएगा।जिला भाजपा में गुटबाजी के सवाल से इंकार करते हुए उन्होंने कहा भाजपा एक परिवार है।इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने जो वायदे किसानों और जनता से किये थे वो अभी तक पूरे नहीं हुए।प्रदेश में भ्र्ष्टाचार चरम पर है।गौरतलब है कि भाजपा सांसद बोधसिंह भगत पार्टी टिकीट नही दिए जाने के चलते कल 9 अप्रैल निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करने वाले है।ऐसे में मौजुदा सांसद बोधसिंह भगत के बागी तेवरो के बीच क्या भाजपा अपने सुरक्षित कही जाने वाली बालाघाट संसदीय सीट को सुरक्षित रख पाती है।यह देखना अब दिलचस्प होगा।
