Latest News Sports

भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी पर बने हैं 3 स्टार, दिलचस्प है इसके पीछे वजह, जाने

भारतीय टीम आईपीएल के ठीक बाद विश्व कप में भाग लेने इंग्लैंड जाएगी. 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारतीय टीम से काफी काफी उम्मीद हैं. भारतीय टीम जो वनडे मैच में जर्सी पहनती है. उस जर्सी पर तीन स्टार बने हुए हैं. उन तीन स्टार के क्या हैं राज आज हम आपको बताएंगे.

1. 1983 विश्व कप

भारतीय टीम ने विश्व क्रिकेट में पहली बार कपिल देव की कप्तानी में 1983 का विश्व कप अपने नाम किया था.

उस समय भारतीय टीम ने सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज को हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद भारतीय टीम 28 साल बाद ये खिताब अपने नाम कर पाई थी. फाइनल मैच में मोहिंदर अमरनाथ को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था. जर्सी पर जो तीन स्टार है, उसमे से एक इस विश्व कप के जीत का है.

2. 2007 टी-20 विश्व कप

भारतीय टीम 2007 के 50 ओवर क्रिकेट का जो विश्व कप हुआ उसमे शुरू में ही बाहर हो गई. इसके बाद भारतीय टीम को अपने खेल प्रशंसको के गुस्से का सामना करना पड़ा. इसी साल एक और विश्व कप हुआ टी-20 विश्व कप. भारत एक नई टीम के साथ गई. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर पहली बार टी-20 विश्व कप अपने नाम किया. भारतीय टीम के जर्सी पर जो दूसरा स्टार है वो इस विश्व कप के जीत का प्रतीक है.

3. 2011 विश्व कप

भारतीय टीम ने 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 का विश्व कप अपने नाम किया. इस बार भी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही थे. भारतीय टीम की जर्सी पर जो तीसरा स्टार है वो इसी विश्व कप के जीत का प्रतीक है.

ये तीनो विश्व कप की जीत भारत के जर्सी पर स्टार के रूप में मौजूद हैं. ये स्टार चार हो सकते हैं अगर भारत 2019 का विश्व कप जीत गया.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply