–देश की नजर टिकी भोपाल लोकसभा चुनाव पर
भोपाल :लोकसभा चुनाव की धुरी वैसे तो दिल्ली से घूम रही है लेकिन मप्र की राजधानी भोपाल का ऐसा इकलौता चुनाव होगा, जिसपर देश-दुनिया की नजर लगी हुई है। स्टार प्रचारकों की भीड़ से हटकर यहां प्रत्याशियों को सहयोग करने के लिए अन्य प्रदेशों की बड़ी टीमों की भी मौजूदगी बनी हुई है। इनमें से कोई गुपचुप तो कोई खुलेआम अपने उम्मीदवार को जीत दिलवाने में लगा हुआ है।.
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की चुनावी कमान संभालने के लिए खासतौर से दिल्ली की एक्सपर्ट टीम भोपाल में मौजूद है। प्रदेश सरकार के मंत्रियों से लेकर स्थानीय कमेटियां और कार्यकर्ताओं की भीड़ के बावजूद दिल्ली टीम खास तरीके से दिग्विजय की जीत को पुख्ता करने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि चुनावी रणनीतियों के माहिर इन लोगों में कई स्तर पर काम करने काबिलियत के आधार पर यहां जुटाया गया है। इस टीम में आईटी से लेकर मैदानी जंग लडऩे वाले लोग तक शामिल हैं। चुनाव के मैनेजमेंट के माहिर इन लोगों ने राजधानी की सभी विधानसभाओं में अलग-अलग टीमें उतार रखी हैं, जो कहीं खुलेआम तो कहीं गुपचुप अपने तरीके से काम कर रहे हैं। इधर भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर की मदद के लिए महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक के विशेष दल अपना सिर खपाए हुए हैं। भाजपा और संघ की खास प्रशिक्षित टीमें यहां मौजूद हैं और साध्वी को करने और न करने जैसे हर मामले पर टिप्स भी दे रहे हैं।
प्रभावित करने वालों की भी बाहरी टीमें
सूत्रों का कहना है कि भोपाल लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की गरज से मैदान में मौजूद लोग भी बाहरी टीमों के भरोसे हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस के विवादित अधिकारी रियाज उद्दीन देशमुख अपने साथ औरंगाबाद और महाराष्ट्र के अन्य शहरों से टीमों को जुटा रहे हैं। बेहद गोपनीय और गुपचुप तरीके से अभियान में लगे देशमुख की यह टीमें मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जाकर वोटों का धु्रवीकरण करने की मंशा रखता है। इधर साध्वी प्रज्ञा को धूल चटाने की नीयत से एक और टीम हैदराबाद से भोपाल पहुंची है। दिग्विजय सिंह को फायदा पहुंचाने की नीयत भले इस टीम की न हो लेकिन इनकी तैयारी साध्वी प्रज्ञा को पराजित करने की जरूर है।