Bhopal

भोपाल टॉकीज़ रोड पर नहीं लगा संडे मार्केट

भोपाल। पुराने शहर के भोपाल टॉकीज़ से लेकर सिंधी बाजार तक बैरसिया रोड पर लगने वाले संडे मार्केट की दुकानों को नगर निगम के अमले द्वारा नहीं लगने दिया गया। जबकि दूसरी तरफ हमीदिया रोड पर अल्पना तिराहा से लेकर नादरा बस स्टेंड तक लगने वाले बाजार पर कार्रवाई की बात तो दूर किसी ने उँगुली तक नहीं उठाई। इस बात को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है, उनका आरोप है कि आचार संहिता के नाम पर उन्हें तंग किया जा रहा है।
बैरसिया रोड पर लगने वाले इस संडे बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारियों का कहना है कि वर्षों से भोपाल टाकीज रोड पर हर सन्डे दुकाने लगती रही हैं, इसको आज तक किसी ने बंद नहीं किया है। लेकिन आज नगर निगम और अधिकारियों को क्या सूझी की वह संडे बाजार को बंद करवाने निकल पड़े। उन्होंने इस बात पर भी एतराज जताया कि हमीदिया रोड की दुकानें चालू हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के यहां से हटाया जाता है, अथवा संडे को उनकी दुकानें नहीं लगने दी जाती है तो वह आने वाले चुनाव में अपनी रणनीति तय करेंगे। इस संबंध में जल्द ही महापौर और नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलने की बात फुटकर व्यापारियों ने कही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply