भोपाल। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए 9 नए आइकॉन बनाए गए हैं। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के व्यक्तियों को शामिल किया गया है। मालूम हो कि जिला निर्वाचन कार्यालय से जिला आइकॉन नियुक्त करने के लिए राज्य निर्वाचन कार्यालय को नामों की सूची अनुमोदन के लिए भेजी गई थी। इस सूची में सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों को सम्मिलित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जिसके लिए सभी क्षेत्रों के जैसे खेल, साहित्य, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक आदि क्षेत्रों से ख्याति प्राप्त व्यक्तियों का चयन जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया था। निर्वाचन के लिए आइकॉन बनाये जाने की लिए आयोग के मुताबिक किसी भी व्यक्ति का राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं होना चाहिये जिसकी पूरी छानबीन उपरांत सूची भेजी गई थी। सूची को आयोग से अनुमति मिल गई है। जिनमें विजय दत्त श्रीधर पदमश्री से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार वरिष्ठ नागरिक, रोहित त्रिवेदी व्याख्याता नूतन कन्या महाविद्यालय, उदय हतवलन सेवानिवृत्त सहायक दिव्यांग, सृष्टि जयंत देशमुख आई ए एस टॉपर, सांत्वना आरख लेखापाल अस्थिबाधित, आकृति मेहरा पाशर््व गायिका, राज सैनी चित्रकार, बीनू गर्ग पत्रकार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह निशानेबाज, एशियन गोल्ड मेडलिस्ट विजेता को आइकॉन बनाया गया है। यह सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
