Bhopal

भोपाल रियासत की रुबात में 200 को मिली जगह

भोपाल :नवाब भोपाल द्वारा मक्का-मदीना में बनवाई गई रुबात में महज 200 लोगों को जगह मिल पाई है। करीब 900 लोगों की अर्जियों पर किए गए कुर्रा में 229 सीटों में से आम हाजियों के लिए 200 सीटें दी गई हैं, जबकि बाकी जगह में से 6 सीटें नवाब परिवार के लिए आरक्षित की गई हैं और बची सीटें सऊदी अरब सरकार ने व्यवस्था के मद्देनजर कम कर ली हैं।

मोती मस्जिद परिसर में रविवार सुबह किए गए कुर्रा में मक्का शरीफ की रुबात के लिए हाजियों का चयन किया गया। भोपाल, रायसेन, सीहोर जिले के करीब 900 हाजियों ने रुबात के लिए आवेदन किया था। इन सभी हाजियों को मदीना की रुबात में निशुल्क ठहरने की इजाजत मिल गई है। जबकि मक्का की कुल 229 सीटों में से सऊदी अरब सरकार ने इस साल महज 206 सीटें आवंटित की हैं। व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिहाज से सीटें कम करने की बात कही गई है। काज़ी सैयद मुश्ताक अली नदवी, मुफ्ती अबुल कलाम, शाही औकाफ सचिव आजम तिर्मिज़ी की मौजूदगी में हुए कुर्रा के दौरान बड़ी संख्या में हाजी, उलेमा, आम नागरिक मौजूद थे।

नवाबों की अच्छाई आ रही काम : नदवी

काजी-ए-शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी ने इस मौके पर कहा कि नवाब शासनकाल की दूरदर्शिता और अवाम के लिए अच्छी सोच का नतीजा है, जो आज भी रियासत भोपाल के लोगों को पराये मुल्क में सहूलियत हासिल हो रही हैं। उन्होंने कहा बेहतर शासक वही होता है, जो अपनी अवाम के लिए बेहतर ख्याल रखे और उनकी सहूलियत के अच्छी सोच रखे।

रुबात से बड़ी रियायत

नवाब भोपाल द्वारा मक्का औऱ मदीना में बनाई गई रुबात में ठहरने वाले हाजियों को अपने यात्रा खर्च में बड़ी रियायत मिल जाती है। अलग-अलग केटेगरी के हाजियों की ये खर्च कटौती 35 से 45 हजार रुपए तक होती है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply