Uncategorized

भोपाल : सिलेंडरों से गैस चोरी करने वाले इंडियन गैस गोडाउन के कर्मचारी पुलिस गिरफ्त में

भोपाल। राजधानी भोपाल के रातिबढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक इंडियन गैस गोडाउन में ग्राहकों के सिलेंडरों से गैस चोरी करने वाले तीन कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह जानकारी भोपाल जोन वन एएसपी अखिल पटेल ने आज गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी है।

एएसपी अखिल पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज गुरुवार को रातिबढ़ पुलिस द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई में अनिल खट्टर नामक व्यक्ति के इंडेन गैस गोडाउन में रेग्युलर ग्राहकों के गैस सिलेंडरों से गैस चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।गैस गोडाउन कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों की भरी हुई टंकी से कुछ गैस निकाल निकाल कर नए सिलेंडरों को भरा जाता रहा। इसके बाद कर्मचारियों द्वारा इन सिलेंडरों को ब्लैक में बेचा जाता था।एएसपी अखिल पटेल ने आगे बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है। खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply