Bhopal Latest News

भोपाल:70 लाख तक खर्च कर सकते हैं उम्मीदवार : डा. खाड़े

स्टेडिंग कमेटी की बैठक मेंं खाद्य सामग्री की कीमतों पर उठे सवाल

भोपाल। निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 70 लाख रुपए निर्धारित की गई है । व्यय पर निगरानी रखने के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। ये जानकारी शुक्रवार को लोकसभा आम निर्वाचन के संबंध में व्यय अनुवीक्षण के निदेर्शों एवं अनुमोदित दरों के संबंध में और आायोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.सुदाम खाड़े ने दिए। जिला स्टेंडिंग कमेटी की यह बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर की अध्यक्षता में रखी गई थी। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल थे। इस दौरान बैठक में मौजूद राजनीतिक प्रतिनिधियों ने खाद्य सामग्री की निर्धारित कीमतों को अधिक बताते हुए बाजार मूल्य से तय करने की बात कही। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि चुनावी नियमों और प्रक्रियों सहित आचार संहिता का पूरी तरह से पालन किया जाए।

सात सौ की फूलों की माला, बूथ का खर्च एक हजार रुपये

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में जब चुनाव खर्च पर चर्चा हुई तो बताया गया कि फूल मालाओं की कीमत 7 रुपये से लेकर सात सौ रुपये तक निर्धारित की गई है। जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बैठक में आपत्ति जताई और कहा कि सात रुपये की छोटी माला और 25 रुपये की बड़ी माला तो ठीक है, लेकिन सात सौ रुपये की कौन सी माला आती है। वहीं प्रति बूथ का खर्च भी हजार रुपये जोड़ा गया था। जिस पर डीसीसी अध्यक्ष मिश्रा ने उन्हें टेंट के टेबिल कुर्सी, चाय-नाश्ता और एक समय के खाने सहित तकरीबन 120 रुपये का हिसाब जोड़कर बता दिया। चुनाव संबंधी सभी अनुमतियों के लिए भी उन्होंने सिंगल विंडो का प्रस्ताव दिया। जिस पर कलेक्टर डा.खाड़े ने विचार करने की बात कही।

ढ़ाई हजार से ज्यादा मतदान केन्द्र

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा भोपाल में कुल आठ विधानसभाएं सम्मिलित हैं, जिनमें सात भोपाल जिले की तथा एक सीहोर जिले की सीहोर विधानसभा है । उन्होंने बताया कि भोपाल लोकसभा में भोपाल और सीहोर के कुल 2510 मतदान केन्द्रों पर 21 लाख 8 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे ।

एप्प सक्रिय कर सकते हैं शिकायत

बताया गया कि सुविधा, सुगम, सी-विजिल आदि एप कार्यशील हो गए हैं। जिन पर जानकारी प्राप्त करने के साथ ही शिकायत भी की जा सकती है। सम्पूर्ण जिले में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, धारा 144 तथा आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है । आदर्श आचरण संहिता एवं भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शों का तत्परता से पालन करें । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित सभी समितियां पूरी तरह कार्यशील हो गई हैं । मतदाता सुविधा हेतु टोल फ्री नंबर 1950 तथा जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0755-2730395 है जो 24७7 चालू रहेगा ।

16 अप्रैल से दाखिल होंगे नामांकन

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खाडे ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-19 भोपाल के लिये मतदान छठवें चरण में 12 मई 2019 को होगा । नामनिर्देशन पत्र 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक, 24 अप्रैल को स्क्रूटनी तथा 26 अप्रैल 2019 नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी ।

इनकी रही उपस्थिति

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज वर्मा, जिले के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित अन्य शासकीय सेवक तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वीरानी, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के शैलेन्द्र शैली, त्रूण-मूल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव मदन जाधव विशेष रूप से मौजूद थे।

————————————————————————————–

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply