Bhopal

भोपाल:क्लब कबाना रेस्टोरेंट में पिलाया जा रहा था हुक्का एवं शराब, पांच आरोपियों को खजूरी सड़क पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल:पुलिस को खबिर सूचना प्राप्त हुई कि क्लब कबाना रेस्टोरेंट बैरागढ़ कलां में कुछ लोग हक्का पी रहे व पिला रहे है सूचना की तष्दीक में हमराह स्टाफ व राहगीर गवाहान राजेन्द्र विष्वकर्मा व चिमनलाल को लेकर मुताबिक सूचना के स्थल पर पहुचा कुछ लोग हुक्का पी रहे थे व पिला रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेरा बंदी कर पकड़ा उक्त स्थान से 06 हुक्के, 06, पाइप, 06 चिमनी जो हुक्के में उपयोग होती है पाई गई जिनसे हुक्का पिलाने का लाइसेंस मांगा गया तो नही होना बताया, उक्त लोगो से नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम 01.अनिल लोधी, 02.अभिषेक, 03.दीपक, 04.सोनू को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों की उक्त कृत्य धारा 4/5 सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 का पाया जाने से आरोपी 01.अनिल, 02.अभिषेक, 03.दीपक, 04.सोनू मालवीय को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक गिरफ्तार किया जाकर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं काउटर को चैंक किया जिसमें थेले में काले रंग के खोखे में 04 बोटल ब्लंडर प्राइड षराब रखी मिले जो काउंटर पर बैठे मैनेजर से उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अभिलास तिवारी पिता राकेश उम्र 19 कैम्प नंबर 12 गायत्री मंदिर के पास बैरागढ़ भोपाल का बताया आरोपी के कब्जे से उक्त शराब जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा 34 आबाकारी अधि0 का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जप्त साम्रगी:-

06 हुक्का , 06 पाईप एवं 06 चिमनी कुल कीमती लगभग 6000/- रूपये एवं 04 बोटल ब्लंडर प्राइड कीमती 4000/- रूपये।

गिरफ्तार आरोपी:-

01.अनिल लोधी पिता रामरतन उम्र 19 नि0 ग्राम हसनाबाद थाना इछावर जिला सीहोर।
02.अभिषेक पिता कैलास लोधी उम्र 19 साल नि0 ग्राम खंडवा थाना इछावर जिला सीहोर।
03.दीपक पिता जनकलाल तीथानी उम्र 34 साल नि0 पूजा श्री दाता कालोनी रोड भोपाल।
04.सोनू मालवीय पिता करण सिंह उम्र 27 साल नि0 रेल्वे फाटक बैरागढ़ भोपाल।
05.अभिलास तिवारी पिता राकेश उम्र 19 कैम्प नंबर 12 गायत्री मंदिर के पास बैरागढ़ भोपाल।(मैनेजर)

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply