Bhopal

भोपाल:गौर के बाद गुप्ता ने भी ठोका खम-लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा नेताओं की दावेदारी

भोपाल:भाजपा द्वारा उम्र के बंधन को दरकिनार कर दिए जाने के बाद लोकसभा चुनाव लडऩे के ख्वाहिशमंदों के अरमान जागने लगे हैं। पहली पंक्ति में बुजुर्ग नेता बाबूलाल ने खम ठोककर टिकट दावेदारी जता दी थी। इसके बाद अब पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने भी लोकसभा चुनाव लडऩे की मंशा जाहिर कर दी है।

पूर्व राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने भोपाल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पार्टी अगर मौका देती है तो वे दमदारी से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने राजधानी में किए गए अपने कामों का हवाला देते हुए कहा कि वे लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा को फायदा पहुंचाने उम्मीदवार साबित हो सकते हैं। गौरतलब है कि पिछली सरकार में राजस्व मंत्री रहे उमाशंकर गुप्ता इस विधानसभा चुनाव में शिकस्त खा गए हैं। उनका मुकाबला पूर्व विधायक पीसी शर्मा से था। शर्मा ने उन्हें परास्त कर जीत हासिल की है और वे फिलहाल कांग्रेस सरकार में जनसंपर्क मंत्री के पद पर आसीन हैं।

गौर ने याद दिलाए प्रधानमंत्री के बोल

उधर भाजपा के बुजुर्ग नेता बाबूलाल गौर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात याद दिलाते हुए अपनी टिकट दावेदारी ठोक दी है, जिसमें मोदी ने कहा था कि गौर, एक बार और…। गौरलतब है कि उम्र के हवाले के आधार पर पिछली सरकार में मंत्री पद से हटाए गए बाबूलाल गौर ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के लिए बड़ी फजीहत खड़ी की थीं। वे अपने जीत के रिकार्ड को बरकरार रखने के लिए पुन: गोविंदपुरा विधानसभा से चुनाव लडऩे की इच्छा रखते थे लेकिन अंतिम समय पर हुए निर्णय में इस सीट से उनके स्थान पर उनकी पुत्रवधु कृष्णा गौर को मौका दिया गया। कृष्णा ने गौर के जीत के इतिहास को बरकरार रखते हुए नई राजनीतिक पारी की शुरूआत कर ली है। हाल ही में भाजपा द्वारा हटाए गए उम्र के बंधन के बाद से वे गौर ने अब लोकसभा चुनाव के लिए दावा पेश करना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस में भी राजधानी की राजनीति पर नज़र

जहां भाजपा में भोपाल लोकसभा सीट के लिए टिकट दावेदारियों का सैलाब आया हुआ है, वहीं कांग्रेस भी इससे अछूती नहीं है। कांग्रेस के पास इस समय मौजूद तीन विधानसभा सीटों के चलते पार्टी को यहां से चुनाव आसान लगने लगा है। इसके चलते कई पुराने नेताओं ने इस सीट के लिए अपने दावे पेश करना शुरू कर दिए हैं। मौजूदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा का नाम इस सीट के लिए लिया जा रहा है तो प्रदेश कांग्रेस के खजांची गोविंद गोयल ने भी अपने दावे को मजबूत करने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। वे लगातार सांस्कृति आयोजनों के जरिये शहर में मौजूद हैं और खुद को सुर्खियों में बनाए हुए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply