भोपाल:लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने डीआईजी शहर इरशादवली के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 03 मई को पुराने एवं नए शहर में CRPF, STF, SAF व थाना स्टॉफ के द्वारा संवेदनशील इलाक़ों में 42 वाहनों से व्यापक स्तर पर फ़्लैग मार्च निकाला गया।
फ़्लैग मार्च एएसपी जोन 1 श्री अखिल पटेल के नेतृत्व में एडीएम श्री सतीश कुमार के साथ आज शाम करीब 06:00 बजे लाल परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर, लिली टॉकीज, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, 80 फ़ीट रोड अशोका गार्डन, स्टेशन बजरिया, रेल्वे कॉलोनी होते हुए निशातपुरा कोच फेक्ट्री से वापस स्टेशन बजरिया आरओबी शब्जी मंडी तिराहा, संगम तिराहा, अल्पना टॉकीज, बस स्टैंड, भोपाल टॉकिज, तलैया तिराहा, भारत टॉकीज चौराहा, सिंधी कॉलोनी, काजी कैम्प, डीआईजी बंगला, टीलाजमालपुरा, साई मंदिर तिराहा, बजरिया रेजिमेंट रोड, शाहजहानाबाद चौराहा, ईमामी गेट, रॉयल मार्केट, GAD क्रासिंग, भोपाल गेट,संजय तरुण पुष्कर, ईदगाह हिल्स, VIP गेस्ट हाउस, कोहेफिजा चौराहा, VIP रोड, रेतघाट चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, रंगमहल चौराहा, अपैक्स बैंक तिराहा, माता मंदिर चौराहा, मैनिट तिराहा, कोलार तिराहा, चूनाभट्टी चौराहा, बंसल हॉस्पिटल, मनीषा मार्केट, शैतान सिंह मार्केट, 1100 क्वार्टर, वन्देमातरम चौराहा, महावीर द्वार, पारुल हॉस्पिटल, प्रगति पेट्रोल पंप तिराहा, प्रगति चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल के सामने से होते हुए वल्लभ भवन रोटरी, जेल पहाड़ी, कंट्रोल रूम तिराहा होते हुए रात्रि करीब 09:00 बजे लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ।
उक्त फ़्लैग मार्च शहर के प्रमुख 40 स्थानों व संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। फ़्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है एवं आमजन/मतदाताओं में पुलिस के प्रति सुरक्षा की भावना जाग्रत करने के साथ-साथ असामाजिक व आपराधिक तत्वों में पुलिस व कानून का ख़ौप पैदा करना है, जिससे कि आमजन निर्भीकता के साथ महापर्व पर अपने मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्र के प्रति अपनी भागीदारी निभा सके एवं गुंडे व आपराधिक तत्व अपने मंसूबो में कामयाब न हो सके व मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो जाए।
उक्त फ़्लैग मार्च में 1 जिप्सी, 2 वज्र, 1 रुद्र, 3 बस, 25 CSP/SDOP, ट्रैफिक DSP, RI/थाना वाहन(मोबाईल) एवं 10 अन्य वाहन समेत कुल 42 वाहनों में करीब 240 अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया।