Sports

भोपाल:नये कलेवर में सुसज्जित पुलिस मुख्‍यालय के टेनिस क्‍लब में हुए मैत्री पूर्ण मैच

सेवानिवृत आईपीएस अधिकारियों ने वर्तमान अधिकारियों के साथ अनुभव साझा किए

भोपाल :भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्‍त अधिकारी गण और वर्तमान में प्रदेश की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी संभाल रहे वरिष्‍ठ अधिकारी गण नये कलेवर में सुसज्जित पुलिस मुख्‍यालय के टेनिस क्‍लब में शनिवार की शाम एकत्रित हुए। भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1954‍ बैच के सेवानिवृत्‍त वरिष्‍ठ अधिकारी एम.एल.जैन ने पुलिस महानिदेशक  विजय कुमार सिंह की मौजूदगी में सुसज्जित टेनिस क्‍लब परिसर का फीता काटकर मैत्री पूर्ण टेनिस मैच की शुरूआत कराई। विदित हो पुलिस मुख्‍यालय का टेनिस क्‍लब 65 वर्ष से भी अधिक पुराना है।

लंबे अरसे तक प्रदेश की सुरक्षा की कमान संभाल चुके सेवानिवृत्‍त आईपीएस अधिकारियों ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए। टेनिस क्‍लब के दोनों कोर्ट में वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों ने तेज गति से मैत्री पूर्ण टेनिस मैच खेलकर अपनी उर्जा का परिचय कराया। मैच से पहले एसएएफ बैंड की मधुर धुन ने टेनिस क्‍लब परिसर के वातावरण को खुशनुमा बना‍ दिया। पुलिस महानिदेशक  विजय कुमार सिंह ने इस मौके पर सेवानिवृत वरिष्‍ठ अधिकारियों से भेंट की।

इस अवसर पर सेवानिवृत्‍त आईपीएस अधिकारी सर्वश्री एस.एस.गिल, अरूण गुर्टू, आई.एस.जज, जी.एस.माथुर व पवन श्रीवास्‍तव सहित अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक सर्वश्री विजय यादव, डी.श्रीनिवासन राव व राजेश गुप्‍ता, खेल संचालक  एस.एल.थाउसेन, संचालक सीएपीटी  पवन श्रीवास्‍तव पुलिस महानिरीक्षक सर्वश्री डी श्रीनिवास वर्मा, जयदीप प्रसाद, योगेश चौधरी व अनंत कुमार सिंह सहित अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply