Bhopal

भोपाल:बूथ जिताओ नौकरी पाओ वाले बयान पर मंत्री पीसी शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भोपाल:लोकसभा के चुनावी माहौल में इन दिनों प्रदेश में खलबली मची हुई है. आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई से कांग्रेस खेमे की पहले ही नीद उड़ा रखी है, वो वहीं एक सभा के दौरान कार्यकर्ताओं को नौकरी का लालच देने वाले भाषण को लेकर प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा के खिलाफ सोमवार को टीटी नगर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज हो गया है.

मध्यप्रदेश की काँग्रेस सरकार में जनसम्पर्क मंत्री और दक्षिण-पश्चिम विधानसभा छेत्र से विधायक पीसी शर्मा के खिलाफ आचार संहिता के दौरान गलत भाषण देने के पर चुनाव आयोग की अनुशंसा पर टीटी नगर थाने में मामला दर्ज हो गया है. जानकारी के मुताबिक भोपाल के नर्मदा भवन में एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जनसम्पर्क मंत्री के द्वारा एक विवादित बयान दिया गया था, जिसमें पीसी शर्मा न बूथ जिताओ नौकरी पाओ का नारा देते नज़र आए थे.

इस मामले की शिकायत आयोग में की गयी थी. मामले की प्रारम्भिक जांच खत्म करने के बाद आयोग ने पाया कि जनसम्पर्क मंत्री ने कलेक्टर के आदेश की अवहेलना की है. इस बाबत पीसी शर्मा के खिलाफ टीटी नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है.

टीटी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल मंत्री शर्मा का नाम एफआईआर में दर्ज है. जिस आयोजन में विवादित बयान दिया गया था, उस आयोजन के आयोजकों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply