भोपाल:कला के विभिन्न अंगों से राजधानी भोपाल की प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-दुनिया में खास पहचान है। इसके जरिये होने वाले विभिन्न आयोजनों से करोड़ों रुपए कारोबार के रास्ते भी खुलते आए हैं। कलाकारों को अपने काम को निर्बाध जारी रखने और इसमें इजाफा करने के लिए कुछ सुविधाओं की दरकार है। सरकार-गैर सरकारी तौर पर कई ऐसी जरूरतें होती हैं, जिनके लिए उन्हें सरकार और सियासी लोगों की तरफ नजर उठाए उम्मीद से खड़े रहना पड़ता है। आगामी चुनाव उनके लिए बेहतरी का फैसला कौन ला सकता है, किससे उन्हें अपने कार्यक्षेत्र की राहत मिल सकती है और किसी संसद में मौजूदगी देश, प्रदेश, शहर के लिए तरक्की की इबारत लिखी जाना आसान होगी, इन तमाम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए राजधानी के कलाकारों ने एक बैठक कर अहम फैसले लिए।
लेखक, निर्देशक, अभिनेता रेहमान आबिद काजमी ने बताया कि गुरूवार को आयोजित इस बैठक में रंगमंच, टीवी, फिल्म और कला की विभिन्न विद्याओं से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विचार किया गया कि राजधानी में सतत जारी रहने वाली फिल्म शूटिंग की गतिविधियों को देखते हुए इसे शूटिंग हब घोषित किए जाने की मांग भावी सांसद से की जाएगी। इसके लिए जरूरी सुविधाओं को जुटाने का आश्वासन भी कलाकारों को चाहिए। आबिद ने बताया कि भारत भवन की गतिविधियों से कलाकारों की मौजूदगी को दरकिनार किया जा रहा है, इसके लिए एक व्यवस्थित पॉलिसी और कलाकारों की सम्मानजन मौजूदगी की कोई तेहरीर तय की जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि भोपाल में लगातार फिल्म निर्माण की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में यहां के स्थानीय कलाकारों को काम की गारंटी, शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न एक्विपमेंट और सेट, रिकार्डिंग आदि के कारोबार को स्थापित करने और उसके मजबूत करने के लिए सरकार प्रयास भी किए जाने चाहिए। इस मौके पर राजधानी के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों के वरिष्ठ कलाकार मौजूद थे।