Bhopal

भोपाल:मौत के मुहाने पर बैठकर कर रहे कारोबार न प्रशासन को फिक्र, न ही नगर निगम ले रहा सुध

भोपाल। भीड़ भाड़ वाला इलाका और उसके चारों तरफ बारूद की तरह आग पकड़ने वाला सामान, बस जरूरत है तो एक चिंगारी की और दर्जनों लोगों के मौत के मुंह में समा जाने का खतरा। ये नजारा राजधानी में आपको कई जगह देखने को मिल जाएगा। जहां कि लोग रोजी-रोटी के लिए मौत के मुहाने पर कारोबार कर रहे हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि न तो नगर निगम ही इन्हें कुछ कहता है और न ही प्रशासन इन्हें यहां से हटाने के लिए कोई निर्देश जारी करता।

दरअसल हम बात कर रहे हैं उन लोगों की जो राजधानी में फुटपाथ किनारे अपनी दुकानें लगाकर छोटा-मोटा काम-धंधा करते हैं। देखने में भले ही ये आंखों में रम गए हो, लेकिन किसी भी दिन ये किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। क्योंकि ये कारोबारी अपने काम धंधे लेकर हेवी ट्रांसफार्मर के नीचे बैठे हुए हैं। जहां कि यदि हादसा हुआ तो उसकी भयावहता इतनी होगी की कई लोगों की जानें चली जाएंगी।

जुमेराती गेट

शहर का सबसे व्यस्ततम बाजार है, जुमेराती बाजार जहां से कि आने -जाने वालों की संख्या लाखों में होती है। हर रोज शहर और अन्य इलाकों से आने वाले हजारों लोग यहां किराने का थोक सामान से लेकर फुटकर सामान की खरीददारी करते हैं। जुमेराती गेट से आजाद मार्र्केट की तरफ जाने वाले रास्ते पर विशालकाय ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जिनके नीचे लोगों ने दुकान लगाकर रखी है। उसके चारों तरफ घेरकर बांस से बनी चीजें बेंची जा रही है, यदि जरा सी भी स्पार्किंग इस ट्रांसफार्मर से होती है तो पूरे मार्केट को स्वाह होने में महज चंद मिनट ही लगेंगे।

इब्राहीमपुरा

इब्राहीमपुरा स्थित सुल्तानिया रोड पर सड़क के किनारे स्थित ट्रांसफार्मर के भी यही हाल हैं। यहां भी लोग ट्रांसफार्मर तक अतिक्रमण कर दुकान लगाकर बैठ जाते हैं। यहां स्थिति यह हो जाती है कि इस रोड पर वेसे ही जाम के हालात बने रहते हैं। ऐसे में यदि कोई हादसा होता है तो भारी नुकसान की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

ट्रांसफार्मर के लिए कोई सुरक्षित जगह बिजली विभाग को तलाशना चाहिए या ट्रांसफार्मर से लोगो को दूर रखने का कोई उपाय खोजना चाहिए मौत को दावत देते ये ट्रांसफार्मर रोज़ फुटपाथ पर काम कर के 2 रोटी कमाने वालो के लिए कही मुसीबत की वजह न बन जाए इस और प्रशासन को ज़रूर सोचना चाहिए

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply