भोपाल:लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने आईजी भोपाल जोन श्जयदीप प्रसाद द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े व डीआईजी भोपाल शहर इरशाद वली की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव डियुटी हेतु भोपाल आई बीएसएफ की 8 कंपनियों के अधिकारी/कर्मचारियों की आज दिनांक 09.05.19 को पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई, जिसमे एसपी हेडक्वार्टर श्री मिथिलेश शुक्ला एवं कंपनियों के सहायक कमांडेन्ट व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आईजी प्रसाद द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए शहर की भौगोलिक स्थिति एवं वल्नरेबल एरिया एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही एरिया डोमिनेशन, फलैग मार्च, नाकाबंदी, वाहन चैकिंग, क्रिटिकल मतदान केंद्रों का भ्रमण आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं डियूटी पूर्ण सजगता एवं संवेदनशीलता से करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।