Bhopal

मध्य प्रदेश में 2023 तक भोपाल और इंदौर को मिलेगी मेट्रो की सौगात,जयवर्धन सिंह ।

भोपाल व इंदौर में चार साल के अंदर मेट्रो दौड़ सकती है। इन शहरों में मोनो रेल की अपेक्षा मेट्रो ज्यादा अनुकूल है। यह जानकारी मेट्रो के विशेषज्ञों ने गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान दी। बैठक में मेट्रो के बारे में चर्चा की गई। इसमें उसके काम के बारे में बताया गया।
यह भी बताया गया कि जो काम चल रहा है, उस रफ्तार से 2023 तक मेट्रो धरातल पर आ सकती है। सिंह ने बीआरटीएस की स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार उन्होंने अधिकारियों से इसकी समीक्षा कांग्रेस के वचन पत्र के अनुसार करने के लिए कहा है। विधानसभा चुनाव के लिए आए कांग्रेस के वचन पत्र में बीआरटीएस से परेशानी होने पर इसे बंद करने की बात कही गई थी। भोपाल के मास्टर प्लान को लेकर भी निर्देश दिए गए।
सिंह ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदौर मॉडल की तर्ज पर सफाई अभियान चलाया जाए। उसकी मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। गौरतलब है कि इंदौर स्वच्छता के मामले में लगातार दो बार से देश में नंबर वन है। इसे देखते हुए सिंह ने ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन शहरों में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है, उन्हें समय सीमा में पूरा किया जाए। युवा स्वाभिमान योजना पर फोकस रखने और उसमें संशोधन के प्रस्ताव देने के लिए भी कहा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply