Entertainment

‘मन्नत’ पहुंचे Aamir और Salman Khan, जानिए किसे लेकर हुई इन तीनों में बातचीत

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान  शाहरुख खान और मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान  हाल ही में एक साथ मीटिंग करते दिखाई दिए। तीनों खान की आपस में मजबूत दोस्ती से तो हम सभी वाकिफ हैं। ये तीनों जब भी साथ आते हैं तो लोगों की भीड़ उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हो जाती है।

हाल ही में फिल्मफेयर  पर आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि आमिर खान  सलमान खान  और शाहरुख खान  ने एक सीक्रेट मीटिंग की है। जोकि किंग खान के बांद्रा  स्थित शाहरुख खान के घर मन्नत घर पर रखी गई थी। तीनों खान स्टार्स की ये मीटिंग मीडिया से बचकर रखी गई।

मुंबई मिरर  की रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि तीनों एक्टर्स के बीच उनके करियर को लेकर बातचीत हुई। उनकी ये मुलाकात रात 8 बजे के करीब हुई। अच्छा खाना और ड्रिंक्स के बीच तीनों ने ढेर सारी बातें कीं।

आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का ट्रेलर  हाल ही में लॉन्च किया गया है। जिसकी शाहरुख खान  और आमिर खान  ने ट्विटर पर जमकर तारीफ की।

इसके बाद खबरें ऐसी भी आईं थीं कि सलामन  संग दबंग 3 में शाहरुख खान भी काम करते दिखाई देंगे। बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज होने को तैयार है जिसमें कैटरीना कैफ भी उनके संग मुख्य किरदार में हैं

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply