जबलपुर. लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार 29 अप्रेल को सम्पन्न हुए मतदान में उपयोग की गई ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को कड़ी सुरक्षा और 50 सीसीटीवी कैमरों की कैद में एमएलबी स्कूल में विधानसभावार बनाये गये स्टांग रूम में रख दिया गया है.
स्ट्रांग रूम आज मंगलवार 30 अप्रेल की सुबह तकरीबन पांच बजे के आसपास निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक श्रीमती व्ही अमुथ्थावल्ली, जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती छवि भारद्वाज एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सील किये गए.
ईव्हीएम एवं वीवीपेट पर निगरानी के लिए स्ट्रांग रूमों के भीतर और बाहर करीब 50 सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं .
15 फीसदी कम या अधिक मतदान केंद्रों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी
वहीं औसत से 15 से प्रतिशत अधिक या कम मतदान वाले मतदान केंद्रों के मतपत्र अभिलेखों की अभिलेखों की आज एमएलबी स्कूल में आज मंगलवार की सुबह स्क्रूटनी की गई. स्क्रूटनी में ऐसे मतदान केन्द्रों के अभिलेखों की भी जांच की गई जहाँ ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन मतदान के दौरान खराब हुई थीं.
इसके अलावा जहां 25 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं द्वारा फोटो मतदाता परिचय पत्र के स्थान पर अन्य दस्तावेजों के आधार पर मतदान किया गया हो, एएसडी सूची में शामिल दस फीसदी से अधिक वोटर्स द्वारा मतदान किया गया हो तथा जहां से मतदान के दौरान शिकायतें प्राप्त हुई हों, ऐसे मतदान केन्द्रों के अभिलेखों की जांच निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक श्रीमती व्ही अमुथ्थावल्ली तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की गई. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज स्क्रूटनी भी इस अवसर पर मौजूद थीं.