Bhopal

मप्र पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों पर मतदान…मतदान केंद्रों पर सुबह से लंबी कतारें

भोपाल।देश के चौथे और प्रदेश के पहले चरण में मध्यप्रदेश में 6 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट हैं। सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ। धूप और गर्मी से बचने मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लग गई हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने परिवार सहित छिंदवाड़ा के शिकारपुरा मतदान केंद्र पर मतदान किया। भाजपा प्रत्याशियों में हिमाद्री सिंह ने शहडोल में, रीति पाठक ने सीधी, बालाघाट से भाजपा प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन भी मतदान किया। छिंदवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। यहां से मुख्यमंत्री कमलनाथ मैदान में हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply