Bhopal

मप्र में बारिश की संभावना, खुले में रखे अनाज को गोदामों में पहुंचाने के निर्देश

भोपाल। फानी तूफान के कारण अगले 36 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की आशंका है। इसके चलते खुले में रखे अनाज को नुकसान न हो, इसके लिए कृषि विभाग ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर भंडारण का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि प्राइस सपोर्ट स्कीम में जो चना, मसूर, सरसों और तुअर खरीदा गया है, उसे परिवहन कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जाए।
कृषि विभाग ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा कि फणि तूफान के कारण प्रदेश में बारिश के हालात बन सकते हैं। ऐसे में जो अनाज खुले में खरीदकर रखा गया है, उसे पहली प्र्राथमिकता पर सुरक्षित किया जाए। चना, मसूर, सरसों और तुअर के लिए जो गोदाम खाद्य विभाग ने तय किए हैं, वहां अनाज पहुंचाने के लिए परिवहन सहित सभी इंतजाम पहले प्राथमिकता पर लेकर किए जाएं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply