भोपाल। सातवें चरण के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की आठ सीटों में 82 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। गुरुवार को 11 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिए। इससे चुनावी तस्वीर भी साफ हो गई है। सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवार इंदौर और सबसे कम छह देवास में चुनाव लड़ेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया गुरुवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। रतलाम, इंदौर और खंडवा में तीन-तीन अभ्यर्थियों सहित कुल 11 आवेदकों ने नाम वापस लिए।
इसके बाद सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवार इंदौर में रह गए हैं। यहां दो बैलेट यूनिट लगाकर मतदान कराया जाएगा। मंदसौर में 13, रतलाम में नौ, खंडवा में 11, उज्जैन में नौ, धार और खरगोन में सात-सात और देवास में छह प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है।