News

माखनलाल चतुर्वेदी विवि के पूर्व कुलपति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी। आरोपी फरार चल रहा था।

भाेपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ब्रजकिशोर कुठियाला जो की आर्थिक अनियमितताओं के मामले में फरार चल रहे थे जिसके लिए राजधानी की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, इस मामले में बुधवार को ईओडब्ल्यू की ओर से इंस्पेक्टर अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने विशेष न्यायाधीश संजीव कुमार पांडे की अदालत में एक आवेदन पत्र डायरी के साथ पेश किया था।

भ्रष्टाचार के मामले में लंबे समय फरार चल रहे कुठियाला के संबंध में अदालत को बताया गया कि उनके खिलाफ 409, 420, 120बी, सहित अन्य अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। भोपाल स्थित कार्यालय, आवास एवं दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा के पते पर जाकर काफी तलाश किया गया लेकिन वे नहीं मिल सके। उनका फरारी पंचनामा भी कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था।

बताया कि आरोपी जानबूझकर गिरफ्तारी कार्यवाही की अवहेलना कर रहा है। इसलिए आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाए। अदालत ने ईओडब्ल्यू की ओर से पेश किए गए आवेदन को स्वीकार करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply