Latest News MP Polictics

मालवा-निमाड़ में आखिरी चरण की जंग के लिए कांग्रेस-भाजपा ने तय की रणनीति।

मध्यप्रदेश में आखरी चरण में 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव होना हैं, इसके लिए अब भाजपा-कांग्रेस का पूरा फोकस मालवा-निमाड़ क्षेत्र पर है। नरेंद्र माेदी 17 मई को खरगोन में सभा करेंगे । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने इंदौर को आठों सीटों का सेंटर बना लिया है और वे यहां से व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। ऐसी विधानसभा सीटें जो कांग्रेस के कब्जे वाली हैं वहां भाजपा पूरी ताकत लगा रही है। दोनों दलों के बीच कड़े मुकाबले वाले क्षेत्रों में राष्ट्रीय नेताओं के दौरे रखे गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मालवा-निमाड़ में काफी सक्रिय हैं
मालवा-निमाड़ क्षेत्र की आठ सीटों पर 2009 लोकसभा चुनाव के परिणाम दोहराने के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के चलते प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को उज्जैन में बाबूलाल मालवीय, रतलाम में कांतिलाल भूरिया के पक्ष में चुनावी सभाएं और इंदौर में पंकज संघवी का चुनावी माहौल बनाने के लिए रोड शो किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को मालवा-निमाड़ के दौरे पर आ रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 15 मई को धार और झाबुआ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। वे सुबह 11 बजे धार लोकसभा क्षेत्र के मनावर में मेला मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के अलीराजपुर में होने वाली सभा को संबोधित करेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply