लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले टिकट यात्रियों को देना रेलवे अधिकारियों को महंगा पड़ गया। मंगलवार को रेलवे के चार अधिकारी निलंबित कर दिए गए। ये टिकट उत्तर प्रदेश के बाराबंकी रेलवे स्टेशन से गंगा-सतलुज एक्सप्रेस के लिए जारी किए गए थे।
लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) ने इस मामले में जिन्हें निलंबित किया है उनमें चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर, एक कॉमर्शियल इंस्पेक्टर और दो रिजर्वेशन क्लर्क शामिल हैं। जिस टिकट पर PM मोदी की तस्वीर छपी थी, वह शहरी विकास मंत्रालय के प्रचार अभियान का हिस्सा था।
रेलवे टिकट के पिछले खाली हिस्से को अक्सर प्रचार के लिए प्रयुक्त करता है। मामला तब सामने आया जब यात्री ने टिकट की तस्वीर Twitter पर साझा की। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी पार्टी के नेता या पदाधिकारी की तस्वीर सरकारी कागजात पर प्रकाशित नहीं की जा सकती।
इससे पहले भी PM मोदी की तस्वीर वाले टिकट जारी करने पर चुनाव आयोग रेलवे को आड़े हाथ ले चुका है। आचार संहिता लगने के बाद भी एक ट्रेन में ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे कप में चाय परोसी गई थी। तब भी मामला गरमाया था।