Latest News National

योगी आदित्यनाथ 72 घंटे तो मायावती 48 घंटे नहीं कर सकेंगे प्रचार, आयोग ने लगाई रोक

नई दिल्ली। धर्म के आधार पर वोटों मांगने के आरोपों से घिरे बसपा प्रमुख मायावती और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने जहां मायावती के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक लगाई है वहीं योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी है। आयोग का यह आदेश मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू होगा।
मालूम हो कि चुनावी सभाओं के दौरान अपने भाषणों की वजह से बसपा प्रमुख मायावती और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव आयोग के निशाने पर आ गए हैं। आयोग ने हाल ही में दोनों को ही नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया था। इसके बाद आयोग ने दोनों के खिलाफ यह एक्शन लिया है।
यह कहा था दोनों ने

दरअसल, मायावती ने जहां देवबंद में सात अप्रैल को दिए गए भाषण में मायावती ने मुसलमानों से गठबंधन को एकतरफा वोट देने की अपील की थी। वही योगी आदित्यनाथ ने 9 अप्रैल को मेरठ में कहा था कि अगर सपा-बसपा और कांग्रेस को अली पर यकीन है तो हमें बजरंगबली पर।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply